चारा घोटाला : जेल में बंद लालू प्रसाद से 22 सवाल पूछेगी सीबीआई
- Get link
- X
- Other Apps
- Last updated: Sat, 24 Aug 2019 06:45 AM IST
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद से जल्द ही चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में करीब 22 सवाल पूछे जाएंगे। ये सवाल उनके मुख्यमंत्री काल में डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी से जुड़े होंगे। लालू प्रसाद को सभी सवालों के जवाब अदालत में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर देने होंगे।
सीबीआई की विशेष अदालत शीघ्र ही लालू के बयान की तारीख निर्धारित करेगी। लालू प्रसाद चारा घोटाले के पांच मामलों में आरोपी है। चार मामलों में फैसला आ चुका है। चारों मामलों में साढ़े तीन साल से 14 साल की सजा सुनाई गई है।
सीबीआई ने 575 गवाहों को किया है प्रस्तुत : चारा कांड संख्या आरसी 47ए/96 मामले में लालू प्रसाद समेत अन्य 114 आरोपियों के आरोप साबित करने के लिए सीबीआई ने कुल 575 गवाहों को प्रस्तुत किया है। इन्हीं गवाहों के गवाही के आधार पर लालू प्रसाद के भाग्य का फैसला होगा। अभियोजन साक्ष्य बंद होने के बाद अदालत आरोपियों के बयान दर्ज कर रही है।
Comments
Post a Comment