सुब्रमण्यम स्वामी ने Income Tax समाप्त करने की जरूरत बताई, जानें क्यों

subramanian swamy
भाजपा के नेता एवं सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए आयकर समाप्त करने, सावधि जमा पर ब्याज दर बढ़ाने तथा कर्ज पर ब्याज दर कम करने की शनिवार को वकालत की।
स्वामी ने कहा कि जो मुख्य मुद्दा है वह आयकर को समाप्त करना है। सावधि जमा पर ब्याज दर बढ़ाकर नौ प्रतिशत तथा कर्ज पर ब्याज दर घटाकर नौ प्रतिशत किया जाना चाहिए। यदि ये तीन कदम उठाये जाएं, चीजें सुधरने लगेंगी। 
उन्होंने कहा कि अगले महीने उनकी नई पुस्तक आने वाली है जिसमें आर्थिक वृद्धि को गति देने के उपायों के बारे में सुझाव दिया जाएगा। स्वामी ने कहा कि अर्थव्यवस्था के लिए बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है। 5 सितंबर को मेरी नई पुस्तक आ रही है, उसमें मैंने उन चीजों का जिक्र किया है जिन्हें किए जाने की जरूरत है। स्वामी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा उठाए गए कदमों से आर्थिक वृद्धि में सुधार की संभावना के बारे में पूछे जाने पर यह टिप्पणी की। 
पीओके भारत में शामिल होना चाहिए  
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को भारत में मिलाया जाना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि पीओके में रहने वाले लोग पाकिस्तान में नहीं रहना चाहते और भारतीय बनना चाहते हैं। स्वामी के इस बयान का चंडीगढ़ से भाजपा की लोकसभा सदस्य किरण खेर और पंजाब के पूर्व पुलिस प्रमुख सुमेध सिंह सैनी ने समर्थन किया। स्वामी ने वेकेशन ऑफ पीओके विषयक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि पीओके को हमारे साथ शामिल होना चाहिए। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधते हुए उन्हें चपरासी कहा। उन्होंने कहा कि भारत को खान के साथ कोई  बातचीत नहीं करनी चाहिए।

Comments

popular

firebase authentication using email/password

ABOUT SANTAN DHARM

HTML5 Tutorial

firebase realtime database