मालदीव की संसद में कश्मीर मुद्दा उठाने पर पाक को भारत का करारा जवाब, कहा- बंद करें सीमापार आतंकवाद

maldives parliament in which india objects on pakistan after it raised kashmir issue  ani twitter pi
मालदीव में दक्षिण एशिया की संसदों के अध्यक्षों की बैठक में पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद- 370 हटाए जाने का मुद्दा उठाने की कोशिश की, लेकिन भारत ने उसे ऐसा करने से रोक दिया। इस पर नियमों का हवाला दिया और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। 
 
हरिवंश ने कहा कि हम भारत के आंतरिक विषय को यहां उठाए जाने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हैं। इस सम्मेलन के मुख्य विषय के दायरे से बाहर के मुद्दे उठाकर इस मंच को राजनीतिक रंग दिए जाने को भी हम खारिज करते हैं। उन्होंने कहा कि यह मंच सिर्फ एसडीजी (सतत विकास लक्ष्य) पर चर्चा के लिए है। इसलिए कश्मीर मुद्दे को कार्यवाही का हिस्सा नहीं बनाना चाहिए।

साथ ही, हरिवंश ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को भारत का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लिए जरूरी है कि वह सीमा पार आतंकवाद को सभी तरह का राजकीय समर्थन देना बंद करे। उन्होंने कहा कि आतंकवाद समूची मानवता और दुनिया के लिए आज सबसे बड़ा खतरा है।
भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने किया। पाकिस्तान विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस मुद्दे को लगातार उठाने की कोशिश करता रहा है, लेकिन भारत का यह कहना रहा है कि यह एक आंतरिक विषय है। 

Comments

popular

firebase authentication using email/password

ABOUT SANTAN DHARM

HTML5 Tutorial

firebase realtime database