LIVE WI vs IND 1st Test Day-1: भारत को लगा चौथा झटका, केएल राहुल आउट

 India vs West Indies 1st Test Match at Antigua: वेस्ट इंडीज और भारत के बीच पहला टेस्ट मुकाबला एंटिगा के सर विवियन रिर्चड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। लाइव अपडेट के लिए जुड़े रहें
ajinkya rahane jpg
1 / 6Ajinkya Rahane.jpg
PreviousNext
वेस्ट इंडीज और भारत के बीच पहला टेस्ट मुकाबला एंटीगा के सर विवियन रिर्चड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में विंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।  इससे पहले एंटीगा में हुई बारिश के कारण मैदान गीला था, जिसके कारण टॉस में देरी हुई। भारत और वेस्ट इंडीज दोनों का यह आईसीसी वर्ल्ड चैपिंयनशिप के तहत पहला मुकाबला है। भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप किया था, जबकि तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी। एक वनडे मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच 2016 में एक मैच खेला जा चुका है, जिसे भारत ने पारी की अंतर से जीता था। हालांकि वेस्ट इंडीज ने इसी मैदान पर अपने पिछले मैचों में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश को हराया है, ऐसे में भारत को अच्छी चुनौती मिलने की उम्मीद की जानी चाहिए। नीचे पढ़ें इस मैच का लाइव अपडेट...
लाइव अपडेट्स
10:56 PM: भारत की पारी के 35वें ओवर में विंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने पहली बार स्पिन आक्रमण लगाया और गेंद रोस्टन चेज को सौंपी। चेज ने कप्तान को निराश नहीं किया और अच्छी बल्लेबाजी कर रहे केएल राहुल को विकेटकीपर शे होप के हाथों कैच कराकर 93 के स्कोर पर भारत के चौथे विकेट का पतन कर दिया। केएल राहुल ने 97 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 44 रन बनाए। वह स्पिन होकर लेग स्टंप से बाहर जाती गेंद पर अपना बल्ला लगा बैठे और शे होप ने अच्छा कैच लपका। राहुल ने चौथे विकेट के लिए र​हाणे के साथ मिलकर 68 रनों की साझेदारी की। अब हनुमा विहारी और अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी कर रहे हैं।
10:19 PM: लंच ब्रेक के बाद खेल शुरू हो गया है। भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए हैं। अजिंक्य रहाणे और केएल राहुल के बीच चौथे विकेट के लिए 50 रन से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है। राहुल 40 और रहाणे 20 रन बनाकर खेल रहे हैं। वेस्ट इंडीज के लिए अब तक गैब्रिएल, रोच, कमिंस और होल्डर ने गेंदबाजी की है।
09:36 PM: भारत ने एंटीगा में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन लंच ब्रेक के समय 3 विकेट पर 68 रन बनाए हैं। केएल राहुल 37 और अजिंक्य रहाणे 10 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले भारत ने अपने 3 विकेट सिर्फ 25 रन पर गंवा दिए थे। मयंक अग्रवाल 5 और चेतेश्वर पुजारा 2 रन बनाकर कीमर रोच के शिकार बने। विराट कोहली को 9 रन के निजी सोग पर शैनन गैब्रिएल ने आउट किया। उसके बाद से राहुल ने रहाणे के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और भारत को कोई और झटका नहीं लगने दिया।
09:13 PM: भारत का स्कोर 65 रन पर 3 विकेट है। केएल राहुल 34 और अजिंक्य रहाणे 10 रन बनाकर खेल रहे हैं। केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे ने भारत के विकेट गिरने का सिलसिला कुछ हद तक रोका है। भारतीय टीम एक समय 25 रन पर मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली का विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। केएल राहुल ने अजिंक्य रहाणे के सा​थ मिलकर अब तक 40 रन की साझेदारी की है।
08:03 PM: शैनन गैब्रिएल ने विराट कोहली को आउट कर भारत को 23 रन के स्कोर पर तीसरा झटका दे दिया। विराट कोहली ने 12 गेंदों का सामना किया और 2 चौकों की मदद से 9 रन बना सके। ब्रुक्स ने गली में उनका कैच लपका। अजिंक्य रहाणे और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं।
07:47 PM: कीमर रोच ने एक ही ओवर में मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा को आउट कर भारत को दो बड़े झटके दे दिए। भारत का स्कोर 7 रन ही था और मयंक के बाद पुजारा भी पवेलियन लौट गए। रोच ने पुजारा को भी मिडिल स्टंप से टप्पा खाकर हल्की सी ऑफ स्टंप की ओर बाहर निललती गेंद पर विकेट के पीछे कैच कराया। पुजारा 2 रन बना सके। केएल राहुल और कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं।
07:41 PM: कीमर रोच ने मयंक अग्रवाल को आउट कर भारत के पहले विकेट का पतन किया। मयंक 5 रन बनाकर विकेटकीपर शे होप के हाथों लपके गए। केएल राहुल का साथ देने के लिए अब चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर उतरे हैं। रोच की गेंद मिडिल स्टंप पर टप्पा खाने के बाद हल्की सी ऑफ स्टंप के बाहर निकली। मयंक गेंद को डिफेंड करने गए और बल्ले का किनारा दे बैठे।
07:21 PM: वेस्ट इंडीज की ओर से कीमर रोच ने गेंदबाजी की शुरुआत की। पहले ओवर में केएल राहुल ने सभी 6 गेंदों का सामना किया और कोई रन नहीं बना। शैनन गैब्रिएल दूसरे छोर से गेंदबाजी कर रहे हैं और मयंक अग्रवाल उनका सामना कर रहे हैं।
07:10 PM: इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI इस प्रकार है
भारत: मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
विंडीज: क्रेग ब्रैथवेट, जॉन कैम्पबेल, शे होप (विकेटकीपर), शामरा ब्रुक्स, डैरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायर, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर (कप्तान), मिगुएल ​कमिंस, शेनन गैब्रिएल, कीमर रोच। 
06:52 PM: सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में धूप खिल आई है। कवर्स हटा लिए गए हैं। हालांकि, आसमान में अभी भी कुछ काले बादल के टुकड़े दिखाई दे रहे हैं। बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया है कि स्थानीय समयानुसार 9:20 बने अंपायर्स निरीक्षण करेंगे और  9:30 बजे टॉस होने की संभावना है।
सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट।    
  • Hindi Newsसे जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
  • Web Title:Live india vs west indies 1st test live score update from Sir Vivian Richards Stadium North Sound Antigua ind vs wi 1st test match live score update on sony ten network india vs west indies live online streaming on sony liv

Comments

popular

firebase authentication using email/password

ABOUT SANTAN DHARM

HTML5 Tutorial

firebase realtime database