डिकोड: आतंकियों को दी गई पाक रेंजर्स की पोशाक, पठानकोट जैसे हमले की आशंका

डिकोड: आतंकियों को दी गई पाक रेंजर्स की पोशाक, पठानकोट जैसे हमले की आशंका

Firing on border by Pakistan Army (File Pic)
भारत कश्मीर में अस्थिरता फैलाने की पाकिस्तानी मंशा पर करारा प्रहार करने को तैयार है। पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी कैंपों की सक्रियता और भारत में हमले की साजिश रच रही पाक एजेंसियों की गतिविधियों पर भारतीय खुफिया एजेंसियों की निगाह है।
भारत ने अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से पाक की तरफ से हो रही साजिश को अमेरिकी एजेंसियों से साझा किया है। खुफिया एजेंसियों को मिली जानकारी के मुताबिक, पाक सेना और आईएसआई की निगरानी में कश्मीर में अशांति की ब्यूह रचना की गई है।
पठानकोट जैसे हमले की आशंका : खुफिया एजेंसियों ने पाक एजेंसियों के गुप्त प्लान को डिकोड कर पता लगाया है कि पाक सेना की शह पर पठानकोट जैसे हमले की साजिश रची जा रही है। साथ ही घुसपैठियों को कश्मीर में प्रवेश कराने की कोशिश की जा रही है। 
आतंकियों को पाक रेंजर्स की पोशाक में आगे किया
सुरक्षा एजेंसी से जुड़े सूत्रों ने कहा कि पाक की हरकत तनाव बढ़ाने वाली है। सीमा पर पाक सेना के अलावा पाक रेंजर्स की आक्रामक गतिविधि देखी गई है। आतंकियों को पाक रेंजर्स की पोशाक में आगे किया गया है। पाक की योजना तनाव बढ़ाकर अंतरराष्ट्रीय समूह को दखल के लिए मजबूर करना है।

Comments

popular

firebase authentication using email/password

ABOUT SANTAN DHARM

HTML5 Tutorial

firebase realtime database