अक्टूबर में भारत आएगा Redmi Note 8, Redmi Note 8 Pro

Xiaomi Redmi Note 8, Redmi Note 8 Pro भारत में 8 हफ्तों में लॉन्च होगा. कंपनी ने कहा है कि सर्टिफिकेशन और टेस्टिंग में कुछ समय लगेगा. 

Redmi Note 8 Pro Redmi Note 8 Pro
नई दिल्ली, 29 अगस्त 2019, अपडेटेड 17:42 IST
 Xiaomi ने चीन में Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro लॉन्च किया है. अब भारत में ये स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा लोगों को इसका इंतजार है. Xiaomi इंडिया हेड मनु जैन ने कहा है कि वो कोशिश कर रहे हैं कि जल्दी से जल्दी इन स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च किया जाए.
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि भारत में कहा है कि सर्टिफिकेशन और टेस्टिंग में 8 हफ्ते लग जाएंगे और कंपन इसके बारे में आगे भी यूजर को जानकारी देगी. 8 हफ्ते यानी इसे कंपनी अक्टूबर के आखिर में भारत में लॉन्च कर सकती है.
Redmi Note 8 Pro एक बड़ा अपग्रेड है और इस बार दो नहीं, बल्कि चार रियर कैमरे दिए गए हैं. Redmi Note 8 Pro का प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. हालांकि Redmi Note 8 में अब भी 48 मेगापिक्सल का ही मुख्य रियर कैमरा दिया गया है. हालांकि इसमें भी चार रियर कैमरे दिए गए हैं.
Redmi Note 8  और Redmi Note 8 Pro के डिजाइन, प्रोसेसर से लेकर कई चीजें बदल गई हैं. बैटरी पहले से पावरफुल है. Redmi Note 8 Pro में ऐसा प्रोसेसर लगाया गया है जो गेमिंग यूजर्स के लिए बेहतरीन है और ये लिक्विड कूलिंग को सपोर्ट करता है. ये प्रोसेसर मीडियाटेक का है और इसे हाल ही में लॉन्च किया गया था.
Redmi Note 8 की कीमत की बात करें तो चीन में इसकी शुरुआती कीमत 999 युआन (लगभग 10000 रुपये) है. इस स्मार्टफोन के तीन मेमोरी वेरिएंट्स हैं. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि भीरत में इस स्मार्टफोन के कितने वेरिएंट लॉन्च किए जाएंगे.

Comments

popular

firebase authentication using email/password

ABOUT SANTAN DHARM

HTML5 Tutorial

firebase realtime database