फ्रांसीसी प्रधानमंत्री से आज मिलेंगे PM मोदी, अबू धाबी के लिए होंगे रवाना
तीन देशों की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फ्रांस के प्रधानमंत्री एडवर्ड चार्ल्स फिलिप से मुलाकात करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी यूनेस्को के डीजी और पद्म पुरस्कार विजेता मिलिना साल्विनी से मिलेंगे. फिर पीएम मोदी अबू धाबी के लिए रवाना हो जाएंगे. रात 9.45 बजे पीए मोदी अबू धाबी पहुंचेंगे.
श्रीकृष्ण मंदिर का उद्घाटन करेंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन की यात्रा खाड़ी देशों के साथ भारत के रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करेगी. मोदी 24 अगस्त को बहरीन की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे. मोदी सरकार हालांकि अपने पहले कार्यकाल के बाद से ही मनामा के साथ घनिष्ठ संबंध बनाए हुए है.
प्रधानमंत्री मोदी अपनी बहरीन की यात्रा के दौरान श्री कृष्ण मंदिर की नवीनीकरण परियोजना का औपचारिक रूप से उद्धाटन करेंगे. राजधानी मनामा स्थित इस 200 साल पुराने मंदिर का 42 लाख डॉलर की लागत से नवीनीकरण किया जा रहा है. मोदी बहरीन की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे. वह अपनी दो दिवसीय यात्रा के लिए शनिवार को बहरीन पहुंचेंगे और श्रीनाथजी (श्री कृष्ण) मंदिर के नवीनीकरण का शुभारंभ करेंगे.
एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि थाटई हिंदू व्यापारी समुदाय के अध्यक्ष बॉब ठाकेर के अनुसार, 45 हजार वर्ग फुट क्षेत्र में तीन मंजिला भवन के साथ मंदिर का नवीनीकरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के आगमन के लिए मंदिर में अब 80 फीसदी अधिक क्षमता होगी.
उन्होंने कहा कि इसमें पुजारियों के ठहरने के लिए भी विशेष सुविधा होगी. इसके अलावा मंदिर में हिंदू समुदाय के लोगों की शादियों की मेजबानी करने की सुविधा भी होगी. बहरीन पर्यटन और प्रदर्शनी प्राधिकरण की पहल के बाद यह भारतीय शादियों के लिए एक केंद्र के तौर पर देखा जाएगा.
ठाकेर ने न्यूजफॉब्रेन को बताया, "यहां एक नॉलेज सेंटर के अलावा मंदिर से जुड़ा एक संग्रहालय भी होगा." थाटई हिंदू व्यापारी समुदाय के एक प्रमुख सदस्य भगवान असारपोटा ने कहा, "हम भाग्यशाली हैं कि भारतीय प्रधानमंत्री मंदिर के 200वें स्थापना वर्ष के उत्सव पर यहां का दौरा कर रहे हैं."
Comments
Post a Comment