ICAI CA Inter Result 2019: CA IPCC नतीजे icaiexam.icai.org पर जारी, ये रहा Direct Link
- Get link
- X
- Other Apps
- Last updated: Fri, 23 Aug 2019 06:34 PM IST
ICAI CA Inter Result 2019: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंस ऑफ इंडिया ( आईसीएआई ) ने मई-जून 2019 में आयोजित सीए इंटर परीक्षा का परिणाम ( CA IPCC RESULT ) जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी है वो अपना रिजल्ट ऑफिशल वेबसाइट्स पर देख सकते हैं। ये वेबसाइट्स हैं- icaiexam.icai.org , caresults.icai.org , icai.nic.in । रिजल्ट पुराने और नए दोनों कोर्सेस का जारी किया गया है।
ये रहे Direct LINK
ICAI CA Inter Result 2019
ईमेल से पाएं रिजल्ट
जो आवेदक अपना रिजल्ट ईमेल पर प्राप्त करना चाहते हैं वो इसके लिए आईसीएआई की ऑफिशल वेबसाइट Icaiexam.icai.org पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। जो आवेदक ईमेल पर रिजल्ट प्राप्त करने का रजिस्ट्रेशन करवाएंगे उन्हे रिजल्ट जारी होते ही रिजल्ट उनके मेल पर भेज दिया जाएगा।
जो आवेदक अपना रिजल्ट ईमेल पर प्राप्त करना चाहते हैं वो इसके लिए आईसीएआई की ऑफिशल वेबसाइट Icaiexam.icai.org पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। जो आवेदक ईमेल पर रिजल्ट प्राप्त करने का रजिस्ट्रेशन करवाएंगे उन्हे रिजल्ट जारी होते ही रिजल्ट उनके मेल पर भेज दिया जाएगा।
SMS से पाएं रिजल्ट
छात्र वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं उन्हें अपने रोल नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन नंबर या पिन डालना होगा। इसके अलावा SMS के जरिए भी रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं ओल्ड कोर्स का रिजल्ट प्राप्त करने के लिए CAIPCOLD (space) रोल नंबर लिखकर 58888 पर भेजना होगा वहीं नए कोर्स का रिजल्ट प्राप्त करने के लिए CAIPCNEW (space) रोल नंबर लिखकर 58888 पर भेजना होगा।
छात्र वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं उन्हें अपने रोल नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन नंबर या पिन डालना होगा। इसके अलावा SMS के जरिए भी रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं ओल्ड कोर्स का रिजल्ट प्राप्त करने के लिए CAIPCOLD (space) रोल नंबर लिखकर 58888 पर भेजना होगा वहीं नए कोर्स का रिजल्ट प्राप्त करने के लिए CAIPCNEW (space) रोल नंबर लिखकर 58888 पर भेजना होगा।
Comments
Post a Comment