पीएम मोदी ने बहरीन के मंदिर में की पूजा, आज फ्रांस में ट्रंप से हो सकती है मुलाकात

पीएम मोदी ने बहरीन के मंदिर में की पूजा, आज फ्रांस में ट्रंप से हो सकती है मुलाकात
प्रधानमंत्री अपने तीन देशों के दौरे पर अभी बहरीन में हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहरीन के वली अहद सलमान बिन हमाद बिन इसा अल खलीफा से मुलाकात की। उन्होंने खासकर व्यापारिक संबंधों और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के संदर्भ में दोनों देशों के बीच मित्रता मजबूत करने पर बातचीत की। इससे पहले, प्रधानमंत्री को शनिवार को यहां ''द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ़ द रिनेसन्स से सम्मानित किया गया। उन्होंने बहरीन के शाह हमाद बिन इसा अल खलीफा के साथ भी विभिन्न द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत की। तीन देशों फ्रांस, यूएई और बहरीन की यात्रा के तीसरे चरण के तहत मोदी यहां पहुंचे हैं।
आज जी-7 में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी
आज फ्रांस में होने जा रही G-7 की बैठक में हिस्सा लेंगे। इस दौरान पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बीच द्विपक्षीय बातचीत भी हो सकती है, संभव है कि इसमें मोदी और ट्रंप के बीच कश्मीर के मुद्दे पर चर्चा हो। सात अमीर मुल्कों के इस समूह (G-7) की बैठक में भारत विशेष आमंत्रित सदस्य है। वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती और ट्रेड वॉर को लेकर बढ़ती चिंता के कारण भी आज दुनिया की नजर इस बैठक पर है।
Sun, 25 Aug 2019 09:54 AM IST

आज फ्रांस लौट कर जी-7 में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी

मोदी ने बहरीन पहुंचने से पहले संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा की, जहां उन्होंने अबुधाबी के शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से दोनों देशों के बीच व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंधों को सुधारने के तरीकों पर शनिवार को चर्चा की।
मोदी को दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका के निभाने लिए संयुक्त अबर अमीरात के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ जायेद से सम्मानित किया गया।
मोदी बहरीन से रविवार को फ्रांस लौटेंगे जहां वह जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
Sun, 25 Aug 2019 09:53 AM IST

पीएम मोदी ने की सलमान बिन हमाद बिन इसा अल खलीफा से मुलाकात

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहरीन के वली अहद सलमान बिन हमाद बिन इसा अल खलीफा से मुलाकात की। उन्होंने खासकर व्यापारिक संबंधों और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के संदर्भ में दोनों देशों के बीच मित्रता मजबूत करने पर बातचीत की।
इससे पहले, प्रधानमंत्री को शनिवार को यहां ''द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ़ द रिनेसन्स से सम्मानित किया गया। उन्होंने बहरीन के शाह हमाद बिन इसा अल खलीफा के साथ भी विभिन्न द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत की।
  • Hindi Newsसे जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें पर ज्वाइन करें और पर फॉलो करें
  • Web Title:पीएम मोदी ने बहरीन के मंदिर में की पूजा, आज फ्रांस में ट्रंप से हो सकती है मुलाकात

Comments

popular

firebase authentication using email/password

ABOUT SANTAN DHARM

HTML5 Tutorial

firebase realtime database