बिहार: शिक्षकों के नियोजन को आवेदन 27 अगस्त से
- Get link
- X
- Other Apps
- Last updated: Wed, 21 Aug 2019 03:32 PM IST
बिहार के माध्यमिक-उच्च माध्यमिक स्कूलों में छठे चरण के तहत शिक्षकों के नियोजन के लिए आवेदन पत्र 27 अगस्त से जमा किये जा सकेंगे। शिक्षा विभाग ने इस चरण के लिए नियुक्ति का शिड्यूल एक जुलाई को ही जारी किया था। अंतिम रूप से चयनित एसटीईटी उत्तीर्ण तथा प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र 29 नवम्बर को जिलास्तर पर दिये जाएंगे।
मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने आवेदन पत्र का प्रारूप जारी कर दिया। जिला परिषद माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों तथा नगर माध्यमिक तथा नगर उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के लिए अलग-अलग दो आवेदन प्रारूप जारी किये गये हैं।
इन सभी नियोजन इकाइयों में 27 अगस्त से लेकर 26 सितम्बर तक अभ्यर्थी आवेदन जमा कर सकेंगे। मेधा सूची की तैयारी 27 सितम्बर से आरंभ होगी। 9 अक्टूबर तक इसे पूर्ण करना है। मेधा सूची पर अभ्यर्थी 21 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक आपत्ति करा पायेंगे तथा इनका निराकरण 11 नवम्बर तक होगा। 15 नवम्बर को अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन होगा। इस सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र का मिलान 18 से 22 नवम्बर तक किया जाएगा।
Comments
Post a Comment